महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन होंगे, यहां 5 हजार लोगों के लिए वेटिंग जोन बनेगा; केफेटेरिया-वॉशरूम जैसी सुविधाएं रहेंगी
उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर के शहनाई द्वार के आसपास ऊपर गार्डन से शिखर दर्शन होंगे। वहीं एलईडी पर लाइव दर्शन भी कराएंगे। इसमें दो साल का वक्त लगेगा। ठेकेदार एक हफ्ते में काम शुरू कर देगा। इसके अलावा शिखर दर्शन गार्डन के नीचे 5 हजार लोगों के लिए होल्ड-अप एरिया विकसित होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए स…